This one is dedicated to all my friends:
बस एक बार वापस लौटने का मन करता है
आज हर वो दिन जीने का मन करता हैं,
कुछ बुरी बातें जो अब अच्छी लगती हैं
कुछ बातें जो कल ही बातें लगती हैं.
अबकी बार स्कूल जाने का मन करता हैं,
दीपेहर की क्लास्सेस में आंकें बनडी करने का मन करता हैं.
दोस्तों के साथ की गयी बातें याद आती हैं,
एक्साम्स के टाइम पे वोह हसी मजाक याद आती हैं.
स्कूल कैंटीन के वो समोसे ,
कोल्ड ड्रिंक्स की बोत्त्लों से होली,
लंच के तिफ्फिन और लड़कियों के मुफ्फिंस
तब की सब सररतें याद आती हैं,
बस एक बार वापस लौटने का मन करता हैं.
तब की बेकार लगने वाली फोटोस चेहरे पे हसी लाती हैं,
अपनी गलतियों पे तुमसे डांट खाना याद आता हैं
पर तुमारी गलती देखने का अब भी मन करता हैं.
एक ऐसी सुबह उठने का मन करता हैं
बस एक बार वापस लौटने का मन करता हैं.....
बस एक बार और
वापस लौटने का मन करता हैं....!!!!
Hey frnz,lets take an oath today that we'll always be the same and to be friendly as we all are today. Sometimes, we don't matters about the small matters of life but when we recall our pasts,only these are the smaller matters which becomes the reason of smile....
We might have encountered many quarrels and fights in school days but who cares about all thoz stuffs now. Now, we are thanking toh all thoz fights and quarrels to make some gud and some bad memories of all times. Lets decide whatever we do,wherever we are, we wont leave a chance to come closer to each other neither will loose a chance to repeat thoz golden moments again if fate favours us again. Cheers for all!!!!!!!!!