Wednesday, October 27, 2010
सुहाने पल...
Life....an unsolved puzzle!!!
And most precisely, winning after several failure is life, rather not attempting due to fear of loss.
Friday, October 22, 2010
yaadien.....!!!!
मैं रूम नंबर २०४ का स्टुडेंट जब बी अपने रूम की खिड़की से बाहर देखता हूँ, मैं देखता हूँ मेरी नई जिंदगी को मेरे कॉलेज में जहाँ मैं अपनी जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य पूरा करने आया हूँ जहाँ मुझे बहुत अच्छे शिक्षक हमारे उपर काम करते हुए और हमे हीरे की तरह तराशने में लगे हुए है.जहाँ पे मैं अपनी जिंदगी के एहेम पल बीतने वाला हूँ और सभी शिक्षक और दोस्तों की मदद से एक उत्तीर्ण व्यक्तित्व बनने जा रहा हूँ. मैं रूम नंबर २०४ का स्टुडेंट जब भी अपने रूम की खिड़की के बहार देखता हूँ मैं देखता हूँ कॉलेज के मैदान को जहाँ सारे लड़के खेलते है और कभी मैं भी उसी मैदान मैं खेला करता था,जहाँ हम झगडा किया करते थे,मजाक किया करते थे,छोटी छोटी बातों पे अपने दोस्तों को धक्का दे कर उसी मैदान में भाग जाया करते थे.मैं रूम नंबर २०४ का स्टुडेंट जब भी अपने रूम की खिड़की के बाहर देखता हूँ मैं देखता हूँ सामने गिर्ल्स कॉलेज R.C.E.W जहाँ हर वक़्त आपको लड़कियां टहलते और मोबाइल को गालों पे लगाये मिल जाया करेगी.मैं देखता हूँ बोयस हॉस्टल के लड़कों को जो हर वक़्त उन लड़कियों को निहारते मिल जायेगे और अपने मोबाइल की स्क्रीन लड़कियों को दिखा के इशारा भी करते दिख जायेगे.
मैं रूम नंबर २०४ का स्टुडेंट जब भी अपने रूम की खिड़की के बाहर देखता हूँ,मैं देखता हूँ अपने अत्तित को,जहाँ मैंने बहुत मस्ती किया है और बिना घर पर बोले अपने दोस्तों के साथ घुमने निकल जाया करता था.रात को अँधेरे होने के बाद घर आने पर मम्मी का वोह डांटना और पापा को बोलने की बात कह कर डरना.मैं देखता हूँ झूट बोल कर क्रिकेट खेलने भागना और चोट लग जाने पर नए नए बहाने बनाना.गलती करना और गलतियों का न मानना,भाई से वोह छोटी छोटी बातों पे झगड़ना और जिद्द पकड़ लेना.
मैं रूम नंबर २०४ का स्टुडेंट जब भी अपने रूम की खिड़की के बाहर देखता हूँ,मैं देखता हूँ अपना स्कूल जहाँ मैं पढाई कम और दोस्तों के साथ मस्तियाँ ज्यादा किया करता था.वोह हर पेरिओद के बाद क्लास के बहार जाना और teachers का हर बार मना करना.होम वर्क कर के न जाना और जल्दी सुबह स्कूल पहुच कर दोस्तों के कॉपी से छापना.क्लास में शोर करना,तेअचेर्स की नक़ल उतरना.मैं देखता हूँ वो हर सुबह अच्छे से स्कूल के लिए तैयार होना और उसे (वो एक लड़की) देखना.मैं देखता हूँ लंच में डेस्क पर बैठ क तिफ्फिन खाना और लड़कियों के बैग से उनका तिफ्फिन भी गायब करना और पूछने पे दूध के धुले जैसे मासूम बन जाना.हर रोज़ स्कूल की छुट्टियों के बाद क्लास से दौड़ के भागना और बस में सीटें रोकना,भले ही दोस्तों के लिए सीटें रोकू या न उस एक लड़की के लिए सिट रोके रखना.
मैं देखता हूँ समय के साथ साथ वोह बचपन का दूर होना,पढाई से खुद को जोड़ना ,और अपने करियर के बारे में सोचना...
बोर्ड एक्साम्स के वक़्त पढाई करते करते सर में दर्द होने पे मम्मी का काफ्फी देना और हमारे साथ देर रात तक जागना.
मैं रूम नंबर २०४ का स्टुडेंट जब भी अपने रूम के खिड़की के बाहर देखता हूँ इस दुनिया को जिसने अपनी
वास्तविकता से ज्यादा रफ़्तार पकड़ ली है.हर छन बस आगे बढ़ने की चाहत हर किसी में बढ़ते जा रही है.मैं देखता हूँ यहाँ लोग एक दुसरे को नही पहचानते.इन्शान होने पे इन्शानियत को नही पहचानते.मैं देखता हूँ की लोग भागते है तो बस पैसे के पीछे,और पहचानते है तोह बस अपनी तरक्की को.मैं देखता हूँ की हम वैसे नही रहे जैसा हमे इस दुनिया में भेजा गया था.हम वोह काम नही कर रहे जिसे करने के लिए हमे इस दुनिया में भेजा गया था.
मैं रूम नंबर २०४ का स्टुडेंट जब भी अपने रूम की खिड़की के बाहर देखता हूँ मैं सोचता हूँ की मैं इस दुनिया को देखता ही क्यों हूँ जहाँ देखने लायक कुछ बचा ही नही है या यु बोलू की जहाँ कुछ देखने की भी आजादी नही है.मैं सोचता हूँ की मैं उन लोगों के बीच जिंदगी जी रहा हूँ जहाँ हर सांस के लिए भी संघर्ष करना जरुरी बन गया है.
मैं सोचता हूँ कभी तोह वो दिन आएगा जब लोग इस दुनिया को एक घर समझेगे और पूरी घर की चिंता करेगे न की अपने अपने कमरों की...
मैं सोचता हूँ वोह दिन कभी तो आएगा........कभी तो आएगा........यह रात कभी तो जाएगी और इस घने अँधेरे के बाद वोह जगमगाता सवेरा कभी तो आएगा...........
मैं रूम नंबर २०४ का स्टुडेंट जब भी अपने रूम के खिड़की के बाहर देखता हूँ..............
Thursday, October 21, 2010
LOVE-Best and pure definition..

LOVE
Love-this is a very beautiful word which makes one’s life like a paradise. Everyone in the world have a feeling of likes and dislikes in him which creates attraction and love for someone. This four letter word have such a potential in it that it grasps the whole world in a single word and helps to execute the living processes with pleasure ,happiness and harmony. Love is imagination which is difficult to explain or to express before others. Love is not the matter of attraction, not even the matter of marriage, not a matter to live together throughout the life. That’ll not be called as love ,that would be compromise. Actually, its not a true love which one’s claims for, in today’s world. It’s called a lull or attraction which may be due to any reason which often arises in this age. Love is rather the togetherness of hearts, ideology and respect for each other and their feelings. In true love one forget himself or herself as it has been justified by the several instances in the pasts, in history. Love is a imagination and so it not possible to bound or to restrict the feelings and it is that arrow which can struck anyone irrespective of social, economical, religious hindrances. In true sense ,love is not only of worth humans but one can fall in love with nature ,one can love god too as we all have heard about MEERA, who loves lord Krishna uncomparably , about goddess GAURI who prayed for god shiva to become his wife. Inspite of knowing the fact that in both the cases they were ordinary and praying for extra ordinary, super naturals, But, as they love with their heart and soul and accepted them their owner so they feel them inside their own body, as it has been said by a great natural poet…
jab mein tab tab hari nahi
ab hari mein naahi,
prem gali atti sankari
taame do naa samaye…
However,in today’s world,love still keeps the same importance but the way of expressing one’s feeling changes from pasts ,but it is that beautiful omen which everyone should try and must choose their beloved to love, provided love with your heart and soul. As I have did once and only once in my life till now and hope she will be the first and last for me .whenever I recall her name or her beautiful face, few lines blew out from the depth of my heart.
No one knows what is love,
No one knows how one fall in love,
But when anybody have a glimpse of you,
He doesn’t need to fall in love
He’ll fall in love…
Even sky gets dark once in a whole day
Even the sun gets helpless at night,
But there is no such things in the world
Which can dim your brightness…
I really love her but never proposed her neither dared to say her……???
Dark sky will nourish.
Having a glimpse of you princess,
Dead man will also cherish……
I REALLY DO LOVE HER………..